बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा ने शुरू की अनूठी पहल

0

बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा ने पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन चला रहे संगठनों ने अब इस विषय पर व्यापक चर्चा शुरू कराने के मकसद से एक अनूठी पहल शुरू की है। बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा ने बुन्देलखण्ड की भौगोलिक स्थिति, संस्कृति, इतिहास और पृथक राज्य आंदोलन से जुड़े विषयों पर निबंध प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया है। यह निबन्ध प्रतियोगिता कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के बीच आयोजित कराई जायेगी। जबकि दूसरा वर्ग 11वी और 12वी के विद्यार्थियों का होगा। बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सार्वजानिक मंच से सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम से स्कूलों को जोड़ने के लिए अभी से संगठन ने जन संपर्क का काम शुरू कर दिया है। प्रतियोगिता का लक्ष्य झांसी जनपद के 140 विद्यालयों के हज़ारों विद्यार्थियों के बीच बुन्देलखण्ड राज्य आंदोलन को लेकर जागरूकता पैदा करना है।

इसे भी पढ़िए :  वाराणसी भगदड़ : आयोजकों पर दर्ज हुई FIR

Click here to read more>>
Source: patrika