हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी की पिछले साल 8 जुलाई को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मौत हुई थी। बुरहान वानी की मौत को एक साल पूरा होने से पहले राज्य प्रशासन और पुलिस ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं, ताकि इस दिन आतंकी या अलगाववादी किसी तरह के कार्यक्रम का आयोजन न कर सकें। आपको बता दें कि बुरहान वानी मुठभेड़ कांड के बाद घाटी में कई महीने तक हिंसक घटनाएं होती रहीं और गतिरोध की स्थिति बनी रही।