आज आएगा दिल्ली,गोवा और आंध्र प्रदेश के उपचुनाव का नतीजा, आप की है कड़ी परीक्षा

0

दिल्ली के बवाना विधानसभा उपचुनाव, गोवा के पणजी व वालपोई और आंध्र प्रदेश के नंदयाल विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। देश की तीन राज्यों की इन चार विधानसभा सीटों में से दो पर सबकी निगाह टिकी हुई है। बता दें कि बवाना विधानसभा उपचुनाव राजनीतिक दलों के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन चुकी है, तो दूसरी ओर पणजी विधानसभा उपचुनाव से गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की चुनावी तकदीर का फैसला होगा। चुनाव के नतीजों का किसी सियासी समीकरण पर कोई सीधा असर नहीं होगा, लेकिन जीत-हार बड़ा संदेश देने का काम करेगी। खासकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लिए यह चुनाव काफी अहम माना जा रहा है। गोवा में खुद सीएम मनोहर पर्रिकर चुनावी मैदान में हैं तो आंध्र की एक सीट पर उपचुनाव मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी समेत देश के 22 नेताओं को मारने की साजिश नाकाम, 3 संदिग्ध गिरफ्तार

Click here to read more>>
Source: AAJ TAK