सिख विरोधी दंगा: CBI ने जगदीश टाइटलर से की पूछताछ

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर से 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े एक मामले के सिलसिले में मंगलवार(22 नवंबर) को करीब चार घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की।

गौरतलब है कि पिछले महीने, सीबीआई ने मामले की जांच पूरी करने के लिए चार महीने का वक्त मांगा था। टाइटलर ने दंगों में अपनी किसी भी भूमिका से इंकार किया है।

इसे भी पढ़िए :  इस पागल हाथी से बचकर रहना, अभी तक चार लोगों की ले चुका है जान, देखिए वीडियो

जांच एजेंसी ने दावा किया था कि उसके अधिकारियों ने हाल में टाइटलर के खिलाफ मुख्य गवाह के पुत्र नरिंदर सिंह से कनाडा में बातचीत की थी, लेकिन उन्होंने जांच में शामिल होने से इंकार कर दिया है।

इसे भी पढ़िए :  एकतरफ़ा प्यार में आशिक ने मारी लड़की को गोली, खुद को भी उड़ाया

यह मामला उत्तर दिल्ली के गुरद्वारा पुलबंगश के पास दंगों से संबंधित है, जहां एक नवंबर 1984 को दंगों में तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी। यह घटना तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के एक दिन बाद हुई थी।

इसे भी पढ़िए :  राजनीति में कदम रख सकती हैं जयललिता की भतीजी, कहा- बुआ को शशिकला पर था संदेह