उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत के बाद प्रशासन सवालों के घेरे में हैं। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और राज बब्बर समेत कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल BRD मेडिकल कॉलेज पहुंचा है, गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि ये मौत नहीं हत्या है जो सरकार की लापरवाही के कारण हुई है। आजाद ने सीएम योगी और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग की है।