शिकायत में कहा गया है कि निकुंज को चिकित्सालय में सीनियर रेज़िडेंट (आर्थोपेडिक) पद पर एडहॉक बेसिस पर नियुक्त किया गया, जबकि ऐसी कोई पोस्ट उपलब्ध ही नहीं थी। अस्पताल ने इसके लिए कोई इंटरव्यू नही कराया और ना ही कोई विज्ञापन प्रकाशित कराया।
इसके साथ ही निकुंज को IIM अहमदाबाद में ट्रेनिंग कार्यक्रम और पेइचिंग की आधिकारिक यात्रा को नियमों का उल्लंघह करार दिया। निकुंज 3 अगस्त 2016 के बाद भी अपने पद पर बने रहे, जबकि यह रेगुलर बेसिस पर भर चुका था।
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर (LG) कार्यालय ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन की बेटी के स्वास्थ्य विभाग में सलाहकार पद पर नियुक्ति मामले में CBI जांच रेकमेंड किया है। सूत्रों के अनुसार LG कार्यालय के निर्देश पर दिल्ली सरकार ने इस मामले की जांच के लिए CBI को लेटर भेज दिया है।