शहाबुद्दीन को जाना होगा जेल? चंद्रकेश्वर प्रसाद ने SC में दायर की याचिका

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

सीवान में मीडिया से बात करते हुए चंद्रकेश्वर प्रसाद ने बताया- ‘मैंने हलफनामा और दस्तावेज भेज दिया है, या तो उस शख्स को बिहार से बाहर रखा जाए या फिर सजाए मौत दी जाए। हम सीबीआई से भी अनुरोध करेंगे। हम बुजुर्ग हैं और दवा खाकर जिंदा हैं। हमारा पूरा परिवार तबाह हो गया। हम केवल मौत का इंतजार करते हुए जीवन काट रहे हैं। हम सरकार से मदद भी चाहते हैं।’

इसे भी पढ़िए :  जेपी ग्रुप 27 अक्टूबर तक 2 हजार करोड़ रुपये जमा करे: सुप्रीम कोर्ट

जिला प्रशासन की रिपोर्ट से बढ़ेगी मुश्किल

सीवान जिला प्रशासन ने नीतीश सरकार को भेजी अपनी रिपोर्ट में एक रिपोर्ट भेजकर कहा है कि आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को वापस जेल भेजा जाए। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि बाहबुली नेता शहाबुद्दीन के जमानत पर रिहा होने के बाद से आम लोग डर के साए में जी रहे हैं इसलिए उन्हें वापस जेल भेजा जाना चाहिए। रिपोर्ट में शहाबुद्दीन की रिहाई के बाद सीवान के हालात को आधार बनाया गया है।

बीजेपी की मांग- CCA लगाकर शहाबुद्दीन को दोबारा जेल भेजो

इसे भी पढ़िए :  SC ने रद्द की मोहम्मद शहाबुद्दीन की जमानत

नीतीश सरकार पर शहाबुद्दीन पर क्राइम कंट्रोल एक्ट लगाकर दोबारा जेल भेजने का भी जबरदस्त दबाव है। बीजेपी नेताओं ने मांग की है कि शहाबुद्दीन पर क्राइम कंट्रोल एक्ट लगाकर उन्हें दोबारा जेल भेजा जाना चाहिए। बीजेपी ने बिहार सरकार से शहाबुद्दीन की जमानत रद्द कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाने की भी मांग की है।

इसे भी पढ़िए :  समान कार्य के लिए समान वेतन अस्थायी कर्मचारियों पर होगा लागू: SC
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse