सीवान में मीडिया से बात करते हुए चंद्रकेश्वर प्रसाद ने बताया- ‘मैंने हलफनामा और दस्तावेज भेज दिया है, या तो उस शख्स को बिहार से बाहर रखा जाए या फिर सजाए मौत दी जाए। हम सीबीआई से भी अनुरोध करेंगे। हम बुजुर्ग हैं और दवा खाकर जिंदा हैं। हमारा पूरा परिवार तबाह हो गया। हम केवल मौत का इंतजार करते हुए जीवन काट रहे हैं। हम सरकार से मदद भी चाहते हैं।’
जिला प्रशासन की रिपोर्ट से बढ़ेगी मुश्किल
सीवान जिला प्रशासन ने नीतीश सरकार को भेजी अपनी रिपोर्ट में एक रिपोर्ट भेजकर कहा है कि आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को वापस जेल भेजा जाए। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि बाहबुली नेता शहाबुद्दीन के जमानत पर रिहा होने के बाद से आम लोग डर के साए में जी रहे हैं इसलिए उन्हें वापस जेल भेजा जाना चाहिए। रिपोर्ट में शहाबुद्दीन की रिहाई के बाद सीवान के हालात को आधार बनाया गया है।
I didn't ask for 'chanda' as Shahbuddin is saying,Im asking for gvt help: Chandrakeshwar Prasad (3 sons were killed) pic.twitter.com/DygIOdtrna
— ANI (@ANI_news) September 16, 2016
बीजेपी की मांग- CCA लगाकर शहाबुद्दीन को दोबारा जेल भेजो
नीतीश सरकार पर शहाबुद्दीन पर क्राइम कंट्रोल एक्ट लगाकर दोबारा जेल भेजने का भी जबरदस्त दबाव है। बीजेपी नेताओं ने मांग की है कि शहाबुद्दीन पर क्राइम कंट्रोल एक्ट लगाकर उन्हें दोबारा जेल भेजा जाना चाहिए। बीजेपी ने बिहार सरकार से शहाबुद्दीन की जमानत रद्द कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाने की भी मांग की है।