बिहार में दारोगा की सरे-आम गोली मार कर हत्या

0
बिहार में दारोगा
कयामुद्दीन अंसारी की फाइल फोटो

पटना: बिहार में दारोगा की सरे-आम गोली मार कर हत्या कर दी गई है। बिहार में पुलिसवाले भी सुरक्षित नहीं हैं। गया जिले के नक्सल प्रभावित कोठी थाना के प्रभारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। कोठी थाना के प्रभारी कयामुद्दीन अंसारी मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान तीन मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। हमले में थाना प्रभारी कयामुद्दीन अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें कि घटनास्थल से महज कुछ ही दूरी पर कोठी थाना स्थित है। पुलिस हमले की जांच में जुटी है। हमले के पीछे किसी नक्सली संगठन के हाथ होने की जांच की जा रही है।
गया के डीआईजी सौरभ कुमार ने बताया है कि इससे जुड़े सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है कि यह घटना आपराधिक है या किसी नक्सली संगठन का है।

इसे भी पढ़िए :  ये है दुनिया का सबसे बड़ा समोसा, वजन 332 किलो