जेल में बंद आसाराम बापू के बेटे नारायण साईं और एक चैनल संचालक पर चैनल की पूर्व महिला कर्मचारी ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक महिला की शिकायत पर चैनल संचालक सुरेश चौहान तथा नारायण साईं के खिलाफ दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी देने, जबरन गर्भपात तथा धोखाधड़ी समेत 11 गंभीर धाराओं में महिला थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।
चैनल में मालिक की पर्सनल एसिस्टेंट यानी पीए की नौकरी करने वाली महिला ने इस संबंध में एसएसपी से मिलकर शिकायत की थी। साथ ही सबूतों की सीडी भी पेश की। जिसके बाद मामले की जांच करते हुए एसपी सिटी ने चैनन मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। उनके साथ ही आसाराम बापू के बेटे नारायण साईं को भी आरोपी बनाया गया है।
पुलिस के मुताबिक आरोप लगाने वाली महिला महिला का कहना है कि 2011 से लेकर पिछले महीने तक वह चैनल में काम कर रही थीं। आरोप है कि इस दौरान चैनल मालिक सुरेश चव्हाण उसके साथ दुष्कर्म करते रहे। जिसका उसने विडियो बना लिया था। आरोप है कि इसका पता चलने पर महिला की हत्या का भी प्रयास किया गया। महिला ने पुलिस को बताया है कि नारायण साईं के जेल जाने से पहले सुरेश चव्हाण ने उसे करोल बाग में उसके आश्रम में इंटरव्यू करने के बहाने भेजा था। जहां नारायण साईं ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया है। साथ ही महिला का आरोप है कि उसने चैनल शुरू करने में 27 लाख रुपये इनवेस्ट किए थे। जिसमें उसने अपने 22 लाख रुपये के जेवर और 5 लाख रुपये कैश दिए थे। लेकिन वह भी धोखाधड़ी कर सुरेश चव्हाण ने हड़प लिए।
अगले स्लाइड में पढ़ें – नारायण साईं के गुनाहों का कच्चा चिट्ठा, पहले भी दर्ज हुआ है दुष्कर्म का केस