सेमिनार को रद्द करने के फैसले पर बोलते हुए रामजस कॉलेज के प्रिंसिपल राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि इवेंट को छात्रों के विरोध के कारण रद्द करना पड़ा। इससे पहले मंगलवार को इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए एक छात्र Debalin Roy ने कहा, “एबीवीपी के करीब 40 से 50 लोग कैंपस में घुस आए और उमर खालिद के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। ये लोग धीरे-धीरे हिंसक हो गए और हमें प्रताड़ित किया।” सेमिनार केंसिल होने के तुरंत बाद उमर खालिद ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “यह हमारे देश के लोकतंत्र का स्तर है कि हमला करने वालों को पूरी सुरक्षा दी जाती है और पीड़ितों को हमले का जिम्मेदार ठहराया जाता है।”
#WATCH: Clash between AISA and ABVP students over cancellation of JNU student Umar Khalid’s talk at Delhi’s Ramjas College. pic.twitter.com/YD15j8dMWr
— ANI (@ANI_news) February 22, 2017