मंदसौर में किसानों के उग्र प्रदर्शन के बाद अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश में शांति के लिए अनिश्चितकालीन के लिए अनशन पर बैठने का निश्चय किया है। सीएम आज सुबह 11 बजे से भोपाल के दशहरा ग्राउंड में अनशन की शुरुआत करेंगे। इसके लिए ग्राउंड में लंबा-चौड़ा वाटर प्रूफ पंडाल लगाया गया है।
अनशन के ऐलान के साथ ही नगर निगम के अधिकारियों ने मैदान में तैयारियां शुरू कर दी हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सीएम दफ्तर के अफसर अनशन के लिए की जाने वाली तैयारियों में जुट गए हैं।
Madhya Pradesh farmers’ agitation: CM Shivraj Singh Chouhan to sit on fast “for peace” today at Dussehra Maidan in Bhopal. #Mandsaur pic.twitter.com/le56Iufbul
— ANI (@ANI_news) June 10, 2017
सीएम शिवराज सिंह के लिए मैदान पर एक मंच तैयार किया गया है जहां वह अनशन पर बैंठेंगे। स्थानीय बीजेपी नेता ने बताया कि यहीं पर बैठने के दौरान सीएम, किसानों के अलावा अन्य लोगों के साथ बातचीत भी करेंगे ताकि स्थिति को काबू में किया जा सके। इसके अलावा मंच के पास ही सीएम के आराम करने और कैबिनेट बैठक के लिए व्यवस्था की जा रही है।
सरकार के रुख से नाराज किसानों ने जेल भरो आंदोलन करने का ऐलान भी किया है। साथ ही किसान गांव-गांव जाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी करेंगे। राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ, आम किसान यूनियन, भारतीय किसान यूनियन सहित अन्य संगठनों के नेताओं ने संयुक्त रुप से इस बात की जानकारी दी है। किसान संहठनों ने मंदसौर की घटना के लिए राज्य की बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
गौरतलब है कि मंदसौर में किसान आंदोलन के दौरान मंगलवार को पुलिस फायरिंग में 6 किसानों के मारे जाने के बाद पश्चिमी मध्य प्रदेश में भड़की हिंसा और आगजनी के बीच विपक्ष मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को घेरने में जुटा है। जबकि शिवराज लगातार शांति बनाये रखने की अपील कर रहे हैं। शिवराज ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं के समाधान से लिए उनसे बातचीत करने के लिये हमेशा तैयार है।