- कानून व्यवस्था पर जोर
बीजेपी ने चुनाव प्रचार के समय समाजवादी पार्टी पर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किये थे। योगी आदित्यनाथ ने सीएम बनते ही सबसे पहले इस मुद्दे पर कार्रवाई शुरू कर दी थी। योगी ने शपथ से पहले ही आदेश दे दिया था कि उत्सव की आड़ में किसी भी तरह की अराजकता को बख्शा ना जाए।
- राम म्यूजियम के लिए 25 एकड़ जमीन
सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद राम मंदिर का मुद्दा गर्मा गया है। तो दूसरी ओर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामायण म्यूजियम परियोजना को अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। केंद्र की मोदी सरकार ने इसका ऐलान किया था लेकिन अखिलेश सरकार में इस परियोजना पर काम आगे नहीं बढ़ा पाए थे। अब यूपी में बीजेपी सरकार ने इसके लिए जमीन आवंटित करने का ऐलान किया है। इस परियोजना पर 154 करोड़ रुपये की लागत आ सकती है।
- धार्मिक स्थानों की सुरक्षा का निर्देश
अप्रैल में आने वाले नवरात्रों और रामनवमी के त्योहारों के मद्देनजर योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की सभी शक्तिपीठों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दे दिये हैं। वहीं अयोध्या के लिए विशेष तौर पर निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि त्योहार के समय किसी भी असमाजिक तत्वों को ना बख्शा जाए।