साथ ही कहा, ‘हम विश्वास के साथ कह सकते हैं कि यूपी के 22 करोड़ लोग किसी भी तरह से अपने आपको उपेक्षित महसूस नहीं कर सकते। पीएम मोदी हमारे सबके लिए आदर्श हैं। मुख्यमंत्री का पद हमारे लिए केवल पद नहीं है, यह हमें कर्तव्य दिखाता है। यूपी में सरकार सबका साथ-सबका विकास के जरिए चलेगी। जाति, धर्म, क्षेत्र और किसी भी आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा।’
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला था। 403 सीटों में से भाजपा को 312 सीटों पर जीत मिली थी। इसके बाद भाजपा ने प्रदेश में करीब 15 साल सरकार बनाई है। भाजपा के विधायकों ने योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना था। इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने बतौर सीएम पिछले सप्ताह शपथ ली थी। योगी आदित्यनाथ के साथ ही यूपी भाजपा के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और लखनऊ के मेयर दिनेश शर्मा ने बतौरी डिप्टी सीएम शपथ ली थी।