UP: फैजाबाद में सांप्रदायिक तनाव, सुरक्षा बलों ने किया फ्लैग मार्च

0

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार(5 अक्टूबर) को अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च किया। आपको बता दे कि एक दिन पहले ही यहां दो समुदाय दुर्गा पूजा पंडालों और ‘‘भडकाऊ’’ गीत बजाए जाने को लेकर हुए विवाद में आमने सामने आ गए थे। दुर्गा पूजा और मुहर्रम के मद्देनजर सांप्रदायिक तनाव की आशंका से जिला प्रशासन ‘‘हाई अलर्ट’’ पर है।

इसे भी पढ़िए :  'लाल' आतंक: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर

दरअसल एक दिन पहले मंगलवार को बेनी गंज इलाके में दोनों समुदाय कुछ समय के लिए आमने सामने आ गए थे। सोमवार को ऐसी ही स्थिति लाल बाग इलाके में पैदा हो गयी थी।

इसे भी पढ़िए :  J&K: जानें, आतंकियों ने कब-कब सुरक्षा बलों को बनाया निशाना?

फैजाबाद के एएसएपी मोहित गुप्ता ने कहा कि बलों को अलर्ट रखा गया है और किसी को भी शांति एवं सांप्रदायिक सौहार्द भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मैं शांतिप्रिय लोगों को पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन देता हूं और उनसे अनुरोध करता हूं कि वे किसी अफवाह पर भरोसा नहीं करें।

इसे भी पढ़िए :  आतंकियों के खिलाफ सेना की बड़ी कार्रवाई, 9 गांवों में तलाशी अभियान जारी

जिले में 2012 में दुर्गा पूजा विसर्जन कार्यक्रम के दौरान दो समुदायों के बीच हुयी झड़प में दो लोगों की मौत हो गयी थी और एक सौ से ज्यादा दुकानों और घरों को निशाना बनाया गया था।