छुट्टी नहीं मिली तो कांस्टेबल ने कर ली खुदकुशी, उम्र थी महज 23 साल

0
कांस्टेबल

चेन्नई : क्रिसमस के मौके पर चेन्नई से एक चौकाने वालो खबर आयी है. 23 साल के एक सशस्त्र आरक्षित पुलिस कांस्टेबल ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली। आर गोपीनाथ मदुरै के पास वाड़ीपट्टी का रहने वाला था। वह सेंट थॉमस माउंट आर्म्ड रिजर्व विंग में तैनात था। यह घटना सुबह के 4 बजे से 5 बजे के बीच घटी, जब वह ड्यूटी पर तैनात था। किसी ने कोई फायरिंग की आवाज भी नही सुनी।

इसे भी पढ़िए :  बुरे फंसे आसाराम, अदालत ने नौवीं बार खारिज की जमानत याचिका

गोपीनाथ के साथ वाले कांस्टेबल ने देखा कि वह चेयर पर बैठा है और उसके शरीर से खून बह रहा है। गोपीनाथ को राजीव गांधी गवर्मेंट जनरल हॉस्पिटल में भेज गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात में भीड़ ने दलितों को पीटा, 6 गंभीर रूप से घायल

एक न्यूज़ वेबसाइट की रिपोर्ट की माने तो एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि गोपीनाथ का स्वास्थ्य लंबे समय से सही नही था और वह कई बार अपने लिए छुट्टी मांग रहा था लेकिन उसे हर बार छुट्टी देने से इंकार कर दिया गया। एफआईआर रिपोर्ट में भी इस बार का जिक्र है कि या अप्राकृतिक मौत है।

इसे भी पढ़िए :  क्राइम ब्रांच को बड़ी कामयाबी, दिल्ली में खालिस्तान कमांडो फोर्स का आतंकी गुरसेवक सिंह गिरफ्तार