Use your ← → (arrow) keys to browse
इस पूरे साजो समान में सबसे पहले छाती को सुरक्षित रखने के लिए सॉफ्ट प्लास्टिक से बना अनब्रेक्बल प्रोटेक्टर होगा जो पसीना भी सोखेगा। इसके अलावा कोहनी के लिए एल्बो गार्ड, पैरों के लिए शिन गार्ड, कंधों के लिए शोल्डर पैड, अपर आर्म प्रोटेक्टर, फोर आर्म गार्ड और थाइ गार्ड। जबकि सिर और चेहरे के लिए हेल्मेट। एक अधिकारी की मानें तो वैसे तो सीआरपीएफ के पास कुछ फुल बॉडी प्रोटेक्टर्स हैं लेकिन वे काफी नहीं हैं।
मौजूदा समय में हिंसा से प्रभावित कश्मीर घाटी में 60 बटालियन और 130 कंपनियां यानी करीब 70 हजार जवानों की तैनाती की गई है। अधिकारियों का कहना है कि करीब 15 हजार फुल बॉडी प्रोटेक्टर उनकी मांग को पूरा कर सकते हैं।
Use your ← → (arrow) keys to browse