पानी के लिए पुजारी ने दलित की बेटी को बेरहमी से पीटा

0
पानी

दलित परिवार की बेटी को पुजारी द्वारा बेरहमी से पीटा गया है। और पीटने की वजह है पानी। जी हाँ ये मामला है उत्तर प्रदेश का जहां वो लड़की एक आश्रम में पानी पीने गयी थी जिसे आश्रम के बाबा द्वारा रोका गया और जब लड़की ने उसकी बात नहीं सुनी तो उसने लड़की को बहुत ही बेरहमी से पीट डाला यही नहीं बाबा ने अपने भाले से लड़की पर हमला भी किया। वीडियो में जानिए पूरी खबर।

इसे भी पढ़िए :  राम के देश में बनेगा रावण का मंदिर, बौने राम और बलवान रावण की होगी स्थापना