वहीं अगर दिल्ली की बात की जाए, तो यहां इस फिल्म को रिलीज के दो हफ्ते बाद टैक्स फ्री घोषित किया गया। ऐसे में बीते दो हफ्तों में ‘दंगल’ से एंटरटेनमेंट टैक्स के रूप में हुई 40 फीसदी से ज्यादा की मोटी कमाई पहले से ही दिल्ली सरकार के खजाने में जमा हो चुकी थी। अगर दिल्ली में इस फिल्म के कलेक्शन की बात की जाए, तो इसकी कमाई पर बीते दिनों में भी कोई खास कमी नहीं आई है। ट्रेड एनलिस्टों की मानें, तो फिल्म अब तक इस टेरिटरी में 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। यानी इस मोटी कमाई में से दिल्ली सरकार के खजाने में भी पंद्रह से बीस करोड़ रुपये की रकम तो जमा हुई ही होगी। फिल्म प्रोड्यूसर अशोक कौशिक कहते हैं, ‘दिल्ली में अब फिल्म को टैक्स में सौ फीसदी की छूट मिल चुकी है। ऐसे में दिल्ली में बेशक ‘दंगल’ की होने वाली कमाई में से अब सरकार के खजाने में कुछ नहीं जाएगा, लेकिन यूपी में यह फिल्म अब तक जिन 200 स्क्रीन्स पर टैक्स फ्री की गई है, उन्हंा छोड़कर बाकी की जगहों से होने वाली कमाई से यूपी सरकार के खजाने में अब भी टैक्स जमा होता रहेगा। चूंकि हरियाणा ने फिल्म की रिलीज के दो दिन बाद ही इसे टैक्स फ्री घोषित कर दिया था, इसलिए हरियाणा में जरूर इस फिल्म से टैक्स के रूप में होने वाली कमाई पर असर पड़ा।