जयपुर : एक बेटी ने अपने IAS पिता पर यौन शिषण का आरोप लगाया है। आरोप में बेटी ने कहा है कि उसकेIAS पिता उसे गलत जगहों पर छूते थे और उसके स्कर्ट के अंदर हाथ डालते थे। राजस्थान के मुख्य सचिव ओम प्रकाश मीणा पर उनकी पूर्व पत्नी गीता सिंह ने शनिवार को गंभीर आरोप लगाए। गीता ने मीडिया को दिखाए दस्तावेज में दावा किया है कि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मीणा उन्हें और उनकी बेटी को अमानवीय तरीके से प्रताड़ित करते थे। इतना ही नहीं गीता ने बेटी के बयान से संबंधित कुछ दस्तावेज पेश किए जिनमें उसने अपने IAS पिता पर ही यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं।
इसे भी पढ़िए-बिहार : पकड़ा गया अब तक का सबसे भ्रष्ट अधिकारी, पढ़िए घर से क्या क्या मिला
इसी साल गीता सिंह ने अपने पति पर क्रूरता और घरेलू हिंसा का केस किया था। केस में अपनी मां के समर्थन में लंदन में रह रही बेटी गीतांजलि ने राजस्थान हाई कोर्ट को ईमेल भेजकर अपनी पीड़ा बताई। गीतांजलि ने अपने पिता के क्रूर और हिंसक व्यवहार की शिकायत के साथ यह भी कहा कि उसके पिता बचपन में उसका शारीरिक शोषण करते थे। एक बेटी ने अपने पिता पर यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है।
इसे भी पढ़िए-सुप्रीम कोर्ट ने अपने जजों को घुमाने के लिए खर्च किए 141 करोड़ रुपये
गीतांजलि ने अंग्रेजी में भेजे ईमेल में अपनी पीड़ा बताई है। उनका कहना है, ‘मेरे पिता ने हमेशा मुझे बोझ समझा और वह मेरे साथ दुर्व्यवहार करते थे। मुझ पर खर्च होने वाले एक-एक रुपए के लिए वह मुझे शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। मेरे IAS पिता न सिर्फ मेरे साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते थे बल्कि कई बार उन्होंने मेरे साथ मारपीट भी की। मुझे यह कहते हुए बहुत शर्म आ रही है कि जब मैं 13 साल की थी तब उन्होंने मेरा शारीरिक शोषण भी किया था।’
अगले पेज पर पढ़िए- हाईकोर्ट को भेजे अपने ई-मेल में बेटी ने क्या क्या लिखा है
इसे भी पढ़िए-मुंह में राम, बगल में बूचड़खाना – बीजेपी शासित इन राज्यों में हैं सबसे ज्यादा बूचड़खाने
































































