Use your ← → (arrow) keys to browse
गीतांजलि ने हाई कोर्ट को भेजे ईमेल में लिखा है कि जब उनकी उम्र 13 साल की थी तब उसके पिता कमरे में आ जाते थे। गीतांजलि के अनुसार, ‘वह जबरन मेरे कमरे में आ जाते थे और उन्होंने कई बार गलत जगहों पर मुझे छुआ था। मेरे पिता मेरे स्कर्ट और शर्ट के अंदर हाथ डालते थे। वह मुझे होंठ पर किस करते थे कई बार उन्होंने मेरे सीने को भी जबरदस्ती दबाया। इस वजह से मैं बहुत परेशान रहती थी और मुझे समझ नहीं आता था कि मैं किससे अपना दुख कहूं। मेरे साथ यह सिलसिला दो साल तक चलता रहा और उस दौरान मैं रात-रात भर रोती थी।’
इसे भी पढ़िए-भारत ने उठाया चीन की कमजोरी का फ़ायद, चित्त हुआ चीन, मालदीव बना मोहरा
Use your ← → (arrow) keys to browse