Use your ← → (arrow) keys to browse
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को एंटी करप्शन ब्यूरो ने पैनल में मनमानी को लेकर पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया। जिसके पलटवार में स्वाति ने कुछ ही घंटों के भीतर दिल्ली के पुलिस कमिश्नर आलोक वर्मा को 24 महिला कांस्टेबल के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न को लेकर नोटिस भेज दिया।
सूत्रों के मुताबिक स्वाति मालीवाल से सोमवार को उनके ही ऑफिस में पूछताछ होगी। उल्लेखनीय है कि पूर्व दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह ने एक आरटीआई का हवाला देते हुए स्वाति मालीवाल पर मनमानी नियुक्तियों और मोटी तनख्वाह देने का आरोप लगाते हुए एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी। एसीबी के नोटिस के बारे में पूछ जाने पर स्वाति मालीवाल ने कहा कि अभी उन्हें एसीबी का कोई नोटिस नहीं मिला है।
Use your ← → (arrow) keys to browse
































































