22 साल की टीचर के साथ फरार हो गया 14 साल का छात्र

0
22 साल की टीचर

बरेली: 14 साल का स्टूडेंट 22 साल की टीचर के साथ फरार हो गया। ऐसा करने से पहले वह घर से 8 हजार रुपये कैश और जूलरी भी ले गया। घटना एक दिसंबर की है और टीचर स्कूल के मालिक की बेटी है। टीचर के परिवार वालों ने लड़के और उसके परिवार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

इसे भी पढ़िए :  जब सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करने होटल पहुंची पुलिस, तो लड़कियां की हालत देखकर रह गई हैरान

स्टूडेंट के पिता रामवीर ने कहा, ‘मेरा बेटा घर से कैश और जूलरी लेकर टीचर के संग भागा है। टीचर का कैरक्टर अच्छा नहीं है। उसने मेरे बेटे को इस अपराध के लिए बहलाया-फुसलाया।’ एक प्राइवेट फर्म में काम करने वाले रामवीर ने कहा, ‘मैं बेटे की तलाश में यहां-वहां भाग रहा हूं। उसकी उम्र बहुत कम है। अभी ऐसा कदम उठाने की उसमें हिम्मत नहीं हो सकती है।’ रामवीर ने कहा कि वह सोमवार को शिकायत दर्ज कराएंगे।

इसे भी पढ़िए :  हिंदू जाति व्यवस्था ने देश के मुस्लिमों को गलत वंशावली को अपनाने पर किया मजबूर: जावेद अख्तर

इस बीच टीचर के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि लड़के के परिवार वालों ने इस पूरी घटना को रचा है। उन्होंने रंजिशन साजिश करने की बात कही है।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी विधायक के विवादित बोल, 'ज्यादा शादियों की वजह से होते हैं ट्रिपल तलाक'

एसपी (रूरल) यमुना प्रसाद ने कहा, ‘यह बहुत अजीब केस है। टीचर के परिवार ने लड़के पर अपहरण का आरोप लगाया है। हमने लड़के के खिलाफ केस दर्ज किया है। पहली नजर में ऐसा लगता नहीं है। यह संभव है कि दोनों किसी रिश्ते में थे और साथ भागे।’