बाप के घर पर बेटे का कानूनी अधिकार नहीं- दिल्ली हाई कोर्ट

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

जस्टिस प्रतिभा रानी ने अपने आदेश में कहा, ‘यदि मकान को मां-बाप ने हासिल किया है, तो बेटा चाहे विवाहित हो या अविवाहित उसे इसमें रहने का कानूनी अधिकार नहीं मिल जाता। वह अपने मां-बाप की मर्जी से ही और जब तक वे चाहें, तब तक ही रह सकता है।

इसे भी पढ़िए :  रिलायंस के जियो प्रोजेक्ट के करोड़ों लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश, गैंग में कई इंजीनियर और सीए शामिल

हाई कोर्ट ने इस मामले में एक व्‍यक्ति की अपील को खारिज करते हुए यह आदेश दिया। इस व्‍यक्ति के मां-बाप ने बेटे-बहू के कब्‍जे से मकान खाली कराने के लिए मुकदमा दायर किया था और निचली अदालत ने उनके पक्ष में आदेश दिया था। इसके बाद इस व्‍यक्ति ने निचली अदालत के आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। इस व्‍यक्ति के बुजुर्ग मां-बाप ने कोर्ट से कहा था कि बेटे-बहू ने उनके ‘जीवन को नर्क’ बना दिया है। बेटे-बहू ने दावा किया था कि मकान के वे भी सह-मालिक हैं, क्‍योंकि उन्‍होंने इसकी खरीद और निर्माण में पैसा लगाया है, लेकिन जस्टिस प्रतिभा रानी के सामने बेटे-बहू इसके बारे में कोई प्रमाण नहीं पेश कर पाए।

इसे भी पढ़िए :  बस की खिड़की से झांक रहा था बाहर, सिर कटकर सड़क पर गिरा
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse