अभी तक 160 करोड़ उगल चुका है दिल्ली का ये वकील

0
160 करोड़

नई दिल्ली : दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-1 इलाके में जिस लॉ फर्म के दफ्तर पर शनिवार देर रात छापेमारी में 13.56 करोड़ रुपए बरामद हुए थे, उसके मालिक वकील रोहित टंडन ने पिछले ही महीने इनकम टैक्स विभाग की सर्च के बाद अनअकाउंटेड 128 करोड़ रुपये घोषित किए थे। इसके अलावा इनकम टैक्स विभाग ने उनके बैंकों से भी अघोषित 19 करोड़ रुपये बरामद किए थे। शनिवार रात बरामद हुई रकम को मिला लिया जाए तो टंडन की कुल अघोषित आय 160 करोड़ से ज्यादा हो गई है।

इसे भी पढ़िए :  पुंछ: पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, दो स्थानीय नागरिकों की मौत

शनिवार रात बरामद हुए 13.56 करोड़ रुपये में 2.6 करोड़ रुपए नए 2000 के नोटों के रूप में हैं। वहीं 7 करोड़ रुपए 1000 रुपये के नोट की शक्ल में हैं, तो 3 करोड़ रुपए 100-100 के नोटों में। बाकी बचा पैसा 50 और 500 रुपये के नोटों के तौर पर बरामद हुआ है। छापा मारने वाले अधिकारी भी यह देखकर हैरान रह गए कि टंडन ने कैसे आलमारियों और कार्टन में रुपये भर कर रखे हुए थे।

इसे भी पढ़िए :  लालू के बाद सांसद बेटी ने मोदी के खिलाफ खोला मोर्चा, कही: कोई क्यों बताए कि वो हनीमून मनाने कहां जा रहा है?

ग्रेटर कैलाश-1 इलाके स्थित टंडन की लॉ फर्म पर तलाशी का काम अभी भी चल रहा है। ऐसे में बरामद रकम का आंकड़ा और बढ़ जाए तो हैरानी नहीं होगी। बता दें कि नोटबंदी के बाद से देश भर में आयकर विभाग ने कालाबाजारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। दिल्ली में हुई इस बरामदगी के अलावा शनिवार को ही देश में अलग-अलग जगहों पर हुई छापेमारी में करीब 30 करोड़ रुपये कैश और 32 किलो के गहने बरामद हुए थे।

इसे भी पढ़िए :  जयपुर के रामगंज में तनाव, कई वाहन फूंके, एक की मौत