दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के सभी 50 स्टेशनों पर आज से नि:शुल्क वाईफाई सुविधा शुरू हो गई।जिसके चलते हजारों यात्रियों के लिए आवागमन के दौरान इंटरनेट का इस्तेमाल करना आसान हो गया। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) का सबसे बड़ा ट्रेन रूट 50 किमी लंबा ब्लू लाइन रूट है जो नोएडा सिटी सेंटर और पूर्वी दिल्ली के वैशाली को द्वारका उपनगर से जोड़ता है।डीएमआरसी ने एक वक्तव्य में कहा कि यात्री वाईफाई सुविधा का लाभ ‘ओयूआई डीएमआरसी फ्री वाईफाई’ में लॉग इन करके कर सकेंगे।