युवती के प्रेमी का कहना है कि आरोपी पुलिसकर्मी ने सोमवार को घटना से पहले उसके युवती के पिता का नंबर ले लिया था। पुलिसकर्मी ने युवती का वीडियो भी बना लिया है। आरोपी पुलिसकर्मी ने बार-बार युवती को धमकी दी थी कि अगर वह कहीं भी शिकायत करेगी तो वह उसे जिंदा नहीं छोड़ेगा और उसका अश्लील वीडियो भी वायरल कर देगा।
युवक का कहना है कि उसका करियर सामने है और भविष्य में उसे अभी बहुत कुछ करना है। उसे परिवार का भी डर सता रहा है। उनका कहना है कि उन दोनों के परिवार के लोग काफी सख्त हैं और शिकायत करने पर उन्हें पता चला तो उसे घर से निकाल देंगे। युवक का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस मेडिकल कराने से लेकर तमाम पूछताछ एवं कोर्ट की प्रक्रिया शुरू होगी, जोकि वे नहीं चाहते। युवती व उसका जीवन खराब हो जाएगा। युवक का कहना है कि उसकी प्रेमिका के साथ जो होना था वो गया। पुलिस चाहे तो अपने कर्मी विकास के बारे में पता लगाकर सख्ती से पूछताछ करे। सच्चाई का पता लग जाएगा। सोमवार को प्रेमी जोड़े ने दावा किया था कि उनके सामने आरोपी को लाया जाएगा वे लोग उसकी पहचान कर लेंगे।































































