देखिए जेडीयू के पूर्व विधायक ने शराब पीकर शराबबंदी पर सरकार को क्या लेक्चर दिया?

0

जेडीयू के पूर्व विधायक ललन राम को बीयर पीना महंगा पड़ गया। उन्हें मद्य निषेध कानून के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही उन्हें पार्टी से भी निलंबित कर दिया गया है। गौरतलब है कि हाल ही में सामने आए एक वीडियो में ललन नशे की हालत में नजर आए थे।

इसे भी पढ़िए :  बूढ़ी मां को बेटे-बहू ने दी ऐसी सज़ा, तस्वीरें देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

बुधवार देर शाम हुई उनकी गिरफ्तारी के बाद प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कार्रवाई करते हुए पार्टी से निलंबित कर दिया। ललन राम जदयू में संगठन सचिव थे।

बता दें कि ललन को मद्य निषेध कानून के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक ने औरंगाबाद के डीएम को उन्हें तुरंत गिरफ्तार करने का आदेश दिया। जिसके बाद बुधवार की देर शाम तक उन्हें औरंगाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया।

इसे भी पढ़िए :  यहां बिक रही है 200 रुपये किलो चीनी और 150 रुपये किलो नमक

मालूम हो कि वह मंगलवार की शाम को अपने घर में बैठ कर शराब पी रहे थे और राज्य में शराबबंदी की आलोचना कर रहे थे। इसकी खबर अखबारों में छपी और इसका एक वीडियो भी सार्वजनिक हो गया।

इसे भी पढ़िए :  नीतीश ने PM मोदी की तरफ बढ़ाया दोस्ती का हाथ, दही-चूड़ा भोज में BJP नेताओं को दिया न्योता