पश्चिम बंगाल में डेंगू का कहर जारी, 2000 से अधिक लोग प्रभावित, 14 की मौत

0

दिल्ली
पश्चिम बंगाल में डेगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटों में डेंगू के 283 नए मामले दर्ज किए जाने के साथ मच्छर जनित इस रोग से प्रभावित होने वाले लोगों का आंकड़ा 2,000 को पार कर गया है। हालांकि, इस दौरान डेंगू से पीड़ित किसी व्यक्ति की मौत होने की सूचना नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  अनोखी शादी: सेक्स चेंज करवा कर लड़के से बना लड़की, स्कूल के दोस्त से रचाई शादी

राज्य के स्वास्थ्य सेवा निदेशक विश्वरंजन सतपती के मुताबिक, ये नए मामले राज्य के अलग अलग जिलों से दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद डेंगू से प्रभावित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर कुल 2,170 हो गई है।

इसे भी पढ़िए :  आखिर क्यों रसगुल्ले को लेकर आपस में भिड़ रहे हैं पश्चिम बंगाल और ओडिशा, पढ़े पूरी खबर

सतपती ने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में डेंगू से प्रभावित किसी व्यक्ति के मरने की सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि अधिकतर मामले राज्य के हुगली जिले के सेरमपोरा और उत्तर 24 परगना जिले से दर्ज किए गए हैं, जबकि मालदा, नदिया, दार्जिलिंग और दक्षिण 24 परगना जिलों से भी कुछ मामले दर्ज किए गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  एक बार फिर, बिहार में शराब कंपनियों को तगड़ा झटका

राज्य में डेंगू से अब तक 14 लोगों की मौत हुई है।