दिल्ली
उत्तराखंड में डेंगू का कहर लगातार जारी है। अभी तक कुल रोगियों की संख्या पांच सौ के पार पहुंच गई है। शनिवार को कुल डेंगू रोगियों की संख्या 502 तक पहुंच गई। 482 मरीज तो सिर्फ देहरादून से ही हैं। जबकि 20 मरीज नैनीताल जिले के हैं। दो डेंगू मरीज उत्तर प्रदेश से यहां पहुंचे है
उतराखंड सीएमओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी में अब तक कुल 6122 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। जबकि पथरीबाग क्षेत्र में 1054 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। 241 सैंपलों की जांच शनिवार को की गई। देहरादून में कांवली रोड, रेसकोर्स, गांधी रोड, ब्रह्मपुरी, चंदर रोड, पटेलनगर, शिमला बाईपास, लक्खीबाग, प्रकाश नगर, चंद्रबनी, डीएल रोड, चुक्खूवाला, चंदन नगर, किशन नगर और करनपुर क्षेत्र के रोगी शामिल हैं।
देहरादून के स्वास्थ्य महानिदेशक डा. एससी पंत ने बताया कि डेंगू से नियंत्रण के लिए उपाय किए जा रहे हैं। प्रदेश में डेंगू से बचाव के लिए फॉगिंग, दवा व कैमिकल छिड़काव करवाया जाऐगा और साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था ठीक करवायी जाऐगी, जलभराव को रोकने का प्रबंधन किया जाऐगा।
भाजपा महानगर मोर्चा कार्यकर्तोओं नें सीएमओ कार्यलय के बाहर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया की डेंगू समेत अन्य बीमारियों से निपटने में राज्य सरकार नाकाम है प्रदेश उपाध्यक्ष अमर सिंह स्वेडिया के साथ पहुंचे कार्यकर्ताओं ने कहा कि विभाग की खराब कार्यप्रणाली के कारण ही मरीजों को दिक्कत का सामना करना पङ रहा है