चुनाव आयोग पर भड़के केजरीवाल, पार्टी की मान्यता रद्द करने की चेतावनी को अदालत में देंगे चुनौती

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। चुनाव आयोग की कड़ी फटकार के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार(21 जनवरी) को आयोग पर ही भड़क गए। उन्होंने आयोग की तरफ से पार्टी की मान्यता रद्द करने की चेतावनी के फैसले को गैरकानूनी और असंवैधानिक करार देते हुए कहा वह इस फैसले को अदालत में चुनौती देंगे।

दरअसल, केजरीवाल ने 8 जनवरी को गोवा के बेनौलिम विधानसभा क्षेत्र में एक रैली में लोगों से कथित तौर पर कहा था कि यदि कांग्रेस और बीजेपी उम्मीदवार पैसे देते हैं तो मना मत कीजिए। उसे ले लीजिए क्योंकि यह आपका पैसा है, लेकिन जब वोट देने की बारी आती है तो आप उम्मीदवार के सामने वाला बटन ही दबाइए। जिसके बाद आयोग ने उनके इस बयान पर उन्हें कड़ी चेतावनी जारी करते हुए फटकार लगाई है।

इसे भी पढ़िए :  कर्नाटक रक्षणा संगठन के सदस्यों ने बेंगलुरू मेट्रो स्टेशनों पर लगे हिंदी साइन बोर्ड को निशाना बनाया

आयोग ने केजरीवाल को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन जारी रखते हैं तो उनके और उनकी पार्टी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें आम आदमी पार्टी की मान्यता को निलंबित या खत्म करने की कार्रवाई भी शामिल है।

इसे भी पढ़िए :  मेट्रो स्ट्रेशन पर लड़की की चाकू मारकर हत्या

वहीं, अपने बयान के बचाव में केजरीवाल ने कहा कि मैं लोगों से सिर्फ यह कह रहा हूं कि अगर कांग्रेस और बीजेपी आपको पैसे देती है तो उसे ले लें, लेकिन वोट मुझे दीजिए। इसमें भ्रष्टाचार कहां है? उन्होंने कहा कि वह आयोग के फैसले को कोर्ट में चुनौती देंगे।

इसे भी पढ़िए :  यूपी में बदमाश बेखौफ, दो लड़कियों से सरेआम छेड़खानी, देखें VIDEO