दिग्विजय सिंह ने रक्षा मंत्री पर कसा तंज, कहा- पर्रिकर के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गया है गोवा चुनाव   

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने शनिवार(21 जनवरी) को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने(पर्रिकर) देश के रक्षा मंत्री के रूप में काम करना बंद कर दिया है, क्योंकि आगामी गोवा विधानसभा चुनाव उनके लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गया है।

इसे भी पढ़िए :  प्रधानमंत्री की सफल कूटनीति का ही परिणाम है कि चीन को अपने कदम वापस खींचने पड़े : केशव प्रसाद मौर्य

गोवा पहुंचे कांग्रेस नेता ने कहा कि यह पूरा चुनाव अब मनोहर पर्रिकर के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। वह गोवा चुनाव अपने खुद के चुनाव की तरह लड़ रहे हैं। उन्होंने इसे अपने लिए प्रतिष्ठा का विषय बना लिया है।

इसे भी पढ़िए :  जल्द पूरा होगा पीएम मोदी का कैशलेस इकॉनोमी का सपना, गोवा होगा पहला राज्य

सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि पर्रिकर अब भारत के रक्षा मंत्री के रूप में नहीं, बल्कि गोवा के आत्मरक्षा मंत्री के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पर्रिकर की साख भाजपा और आरएसएस के अंदर दांव पर है।

इसे भी पढ़िए :  काशी के इतिहास में पहली बार 10 करोड़ की डकैती, जांच में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम

उन्होंने संघ के बागी नेता सुभाष वेलिंगकर के नेतृत्व में गोवा सुरक्षा मंच के गठन का जिक्र करते हुए कहा कि आरएसएस इस सरकार के खिलाफ खुल कर सामने आ गई है और गोवा में पर्रिकर नीत भाजपा को हराने वाली है।