कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अपना और अपने परिवार का नाम बीपीएल सूची में होने पर शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है। आज पहल से कांग्रेस को लोकल लीडर के साथ होने वाली गोवा मीटिंग में जाने से पहल दिग्विजय ने ट्विटर पर ट्वीट के जरिए शिवराज सरकार और मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि उन्होंने कभी भी बीपीएल के लिए अप्लाई नहीं किया है। हम और हमारा परिवार आयकर रिटर्न भरता है।
आगे दिग्विजय ने कहा कि यह घटना उनके विरोधियों की साजिश है। इस साजिश के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए और सरकार को दोषियों के खिलाफ कारवाई करनी चाहिए।