Use your ← → (arrow) keys to browse
डिंपल ने अखिलेश सरकार की पुलिस के लिए डायल 100 और 108 ऐम्बुलेंस सेवा की तारीफ की और कहा कि फोन आने पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करती है। प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बीजेपी द्वारा उठाए जा रहे सवालों का भी उन्होंने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था, बीजेपी शासित राज्यों से कहीं बेहतर है। बीजेपी शासित राज्यों में ज्यादा अपराध होते हैं।
कन्नौज से सांसद डिंपल यादन ने मोदी सरकार पर यह कहते हुए निशाना साधा कि अच्छे दिन वाली सरकार ने लोगों को कुछ नहीं दिया। यूपी में बिजली सप्लाई को लेकर पीएम मोदी द्वारा दिए गए बयान पर भी डिंपल ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, ‘क्या सिखाएंगे हम अपनी आने वाली पीढ़ी को। बिजली को भी धर्म से जोड़ दिया गया है। बिजली हिंदू-मुसलमान कब से हो गई?’
Use your ← → (arrow) keys to browse