गोवा विधानसभा चुनाव में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। जिसमें बीजेपी और कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने के लिए आदमी पार्टी भी चुनाव मैदान में उतर आई है।
अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी के मुकाबले में आने के बाद गोवा में कांग्रेस कहीं पिछड़ती नजर आ रही है। हालांकि असल में कामयाबी किसे मिलेगी इसका पता 11 मार्च को चलेगा जब मतगणना शुरू होगी। फिलहाल ओपिनियन पोल में सीधा मुकाबला बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच ही देखा जा रहा है।
साल 2012 के गोवा विधानसभा चुनाव में 21 सीटें जीत कर सरकार बनाने वाली बीजेपी के लिए इस बार सत्ता की राह आसान होगी इसका पता मतगणना के बाद ही पता चलेगा। लेकिन जिस तरह से आम आदमी पार्टी ने जमीनी स्तर पर अपने खिलाफ माहौल तैयार किया है उससे बीजेपी को नुकसान भी हो सकता है। प्रदेश में सीएम उम्मीदवार को लेकर विवाद लगातार सामने आ रहे हैं। इसका असर चुनावों पर नहीं हो इसलिए भी बीजेपी इस रणनीति पर विचार कर रही है। वर्तमान में लक्ष्मीकांत पारसेकर गोवा के मुख्यमंत्री हैं।
































































