रूपाणी सिर्फ नाम के CM, अमित शाह के इशारों पर होगा काम: हार्दिक पटेल

0

गुजरात के नए सीएम के रूप में विजय रूपाणी को चुना गया है। इस पर पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि रूपाणी बीजेपी प्रमुख अमित शाह के खास हैं और अब उनके इशारे पर ही गुजरात में काम होगा।
हार्दिक ने यह भी दावा किया कि रूपाणी सिर्फ नाम के लिए ही मुख्यमंत्री होंगे और पूरा काम अमित शाह करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  जानिए क्यों विनय कटियार को बीजेपी के स्टार प्रचारक बनाए जाने पर भड़के वाड्रा?

 

आपको बता दें कि दिनभर नितिन पटेल के नाम को लेकर चर्चा के बाद रूपाणी का नाम तय किए जाने पर हार्दिक ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने पटेल समुदाय को गुमराह किया है और कहा कि यदि नितिन पटेल को पटेल समाज में अपनी थोड़ी भी इमेज बचानी हैं तो वह तुरन्त उपमुख्नमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप दे। साथ ही हार्दिक ने यह भी कहा कि उनका आंदोलन निरंतर जारी रहेगा।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात की तीन, प. बंगाल की 6 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव आज