जमीन अधिग्रहण के खिलाफ महाराष्ट्र के कल्याण में किसानों का हिंसक प्रदर्शन

0
प्रदर्शन

महाराष्ट्र के कल्याण में सेना के जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे किसानों का प्रदर्शन गुरुवार को हिंसक हो गया। किसानों ने कल्याण में नेवली गांव के पास रास्ता रोको प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट की गाड़ियों और पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही वाहनों को आग के हवाले कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  ‘जम्मू कश्मीर में राजनीतिक गतिरोध समाप्त करने के लिए खोले जाएं वार्ता के दरवाजे’

आक्रोशित ग्रामीणों ने नेवली गांव में पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया। इस हमले में दो से तीन पुलिसवालों के घायल होने की खबर है। इनमें असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर, दो सब इंस्पेक्टर और कुछ कांस्टेबल भी घायल हुए हैं।

इसे भी पढ़िए :  CM योगी की बढ़ती लोकप्रियता पर PMO का फरमान, UP सरकार के फैसलों के लिए नहीं मिलना चाहिए गैर जरूरी श्रेय

किसानों का यह प्रदर्शन एयरफोर्स की ओर से किए जा रहे अधिग्रहण के विरोध में हो रहा है। बता दें कि इस गांव में विश्व युद्ध के दौरान की एक एयर स्ट्रिप है और इसके आसपास की जमीन रक्षा मंत्रालय की है। हालांकि यहां के गांव वाले एक लंबे समय से इस जमीन का उपयोग खेती के लिए करते रहे हैं। ऐसे में अब एयरफोर्स की ओर किए जा रहे अधिग्रहण का विरोध कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  सीएम योगी के जनता दरबार में मची अफरा-तफरी