श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में नैशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला को जीत मिली है। अब्दुल्ला ने पीडीपी के नजीर अहमद को 10,700 वोट के अंतर से हराया है। नैशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला के यहां से चुनाव लड़ने के कारण यह सीट काफी महत्वपूर्ण हो गई थी। अब्दुल्ला ने जीत के बाद राज्य सरकार पर निशाना साधा और राज्यपाल शासन लगाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा, ‘लोगों के समर्थन के लिए उनका आभार जताता हूं। इस चुनाव में सबसे ज्यादा हिंसा हुई। परिणाम ने दिखाया कि लोग नैशनल कॉन्फ्रेंस के समर्थन में हैं।’ फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा, ‘ केंद्र सरकार और राष्ट्रपति से इस सरकार को हटाने की अपील करता हूं। राज्य में राज्यपाल शासन लगाया जाना चाहिए और उनके शासन में चुनाव कराया जाना चाहिए।’
Request GOI& Pres to dismiss present govt right away,Guv's rule to be imposed & elections to be conducted under Guv's rule: Farooq Abdullah pic.twitter.com/ed0Y1ZEVBV
— ANI (@ANI_news) April 15, 2017
इस सीट पर 9 अप्रैल को वोट डाले गए थे। मतदान के दौरान हिंसा में आठ व्यक्तियों की मौत हो गई थी, वहीं कई लोग घायल भी हुए थे। घायलों में कई सुरक्षाकर्मी भी शामिल थे। इसके बाद कुछ केंद्रों पर दोबारा मतदान कराया गया था। इस उपचुनाव में 7.13 प्रतिशत लोगों ने अपने मतदान का इस्तेमाल किया था।