बाप ने दिया फ़रमान – जा बेटा बन जा आतंकी

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

‘मेरे पिता ना केवल कट्टरपंथी हैं बल्कि बहुत ही लालची किस्म के इंसान भी हैं ।वे लालच में कुछ भी कर और करवा सकते हैं ।मुंगेर में भी वे मुस्लिम भाईयों में जहर का बीज बो रहे हैं ।’ राजाउद्दीन आगे बताता है की मुझे मेरी शादी के बाद से ही वे कहने लगे की तुम्हे कश्मीर जाना है ।पाकिस्तानी मुस्लमान के लिए तुम्हे मुजाहिद्दीन या आतंकी बनना है । इसके लिए तुम्हें ढ़ेर सारे रूपये मिलेंगे और तुम जन्नती बन जाओगे ।तुम्हें इतने सारे पैसे मिलेंगे जिससे तुम्हारा सारा परिवार अपनी सारी जिंदगी ऐश करेगा । लेकिन जब इस फरमान को उसने मानने से इंकार किया तो उसे और उसकी पत्नी को परिवार से निकाल दिया गया है। उसकी पत्नी और उस पर पिता और भाई दोनों मिलकर जुल्म ढ़ा रहे हैं ।
रजाउद्दीन पत्नी वजीफा खातून

इसे भी पढ़िए :  ऑड ईवन पार्ट 3 सर्दियों में वापस आ सकती है : केजरीवाल

राजउद्दीन की पत्नी वजीफा खातून का भी कहना है की उसके श्वसुर और उसके पति के भाई दोनों मिलकर उसके शौहर को आतंकी बनाना चाहते हैं ।पिता और भाई की बात नहीं मानने के बाद उसके साथ मारपीट भी की जाती है ।वे सभी काफी डरे–सहमे हैं ।उन्हें इन्साफ चाहिए ।वे सभी आमलोगों की तरह जिंदगी जीना चाहते हैं ।इधर आरोपी पिता शाहबुद्दीन तमाम आरोपों को वे ख़ारिज कर रहे हैं और मामले को आपसी विवाद बता रहे हैं।
राम इकबाल यादव, जांच अधिकारी
बहरहाल पुलिस इस मामले का छानबीन कर रही है

इसे भी पढ़िए :  नोएडा से 9 नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरमाद, दिल्ली-एनसीआर में अलर्ट जारी

खबर इनपुट, मुकेश कुमार सिंह, बिहार

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse