मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में नरेंद्र मोदी आर्मी ब्रिगेड चलाने वाले टीनू जैन को सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। टीनू पर डीबी सिटी में सैलून स्टूडियो-11 में स्पा व मसाज की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगा है। जब पुलिस ने उसे पकड़ा तब वह नागालैंड की एक युवती के साथ आपत्तिजनक हालत था।
टीनू जैन पीएम मोदी और बीजेपी के कई बड़े नेताओं के साथ फोटो में दिख चुका है। यह नरेंद्र मोदी के नाम पर आर्मी बिग्रेड चलाता है। इस टीनू जैन को ग्वालियर पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छापे में कई लड़कियों को भी गिरफ्तार किया है, जिन्होंने बयान दिए हैं कि सेक्स रैकेट में काम करने के लिए टीनू जैन ने ही दवाब बनाया हुआ था।
गिरफ्तारी के दौरान उसने अपना नाम टीनू उर्फ विकास जैन निवासी किला गेट बताया। उसने बताया कि वह नगर निगम में ठेकेदार दीनू राठौर के साथ ठेकेदारी करता है। बाद में पुलिस ने छानबीन में पाया कि वह सत्तासीन पार्टी भाजपा से जुडा है।
आरोप है कि टीनू जैन बीजेपी नेताओं के साथ अपनी फोटो दिखाकर अपना रौब रखता था। करीब एक साल से उसका सेक्स रैकेट चल रहा था। टीनू जैन की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी नेताओं ने टीनू जैन से किनारा कर लिया है। कह रहे हैं कि वो ऐसे व्यक्ति को जानते ही नहीं हैं।
सवाल ये खड़ा होता है कि तस्वीरें इस बात की गवाही दे रही हैं कि टीनू जैने के बीजेपी के कई नेताओं से नजदीकियां रही हैं। और तस्वीरें कभी झूठ नहीं बोलतीं।