10 करोड़ की ठगी का भंडाफोड़, आठ लोगों पर कसा शिकंजा, 4 नाइजीरियन भी शामिल

0
नाइजीरियन

फर्जी मेल के जरिए बड़े-बड़े कारोबारियों से करोड़ों की ठगी करने वाले चार नाइजीरियन समेत आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से पांच लैपटॉप, 28 मोबाइल फोन, 31 चेक बुक समेत  पास बुक, एटीएम, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड समेत अन्य सामान बरामद किया है। इनके खातों में 34 लाख रुपए को पुलिस ने सीज करवा दिए। वहीं पुलिस ने तीन लाख रुपए नकदी बरामद की है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों के खातों में 10 करोड़ से अधिक का लेनदेन हो चुका है।
पुलिस ने नाइजीरियन की पहचान ओग्वू एंटोनी, ऐवर रेवबे, सिकेरु ताइवू, फ्रांसिस ओबी निवासी दिल्ली के रूप में की है। वहीं नाजिश, नासिर खान निवासी बरेली, मोहम्मद नौशाद निवासी बिहार व तनवीर अहमद बदांसू के रूप में की है। एक आरोपी बरेली निवासी राशिद अभी फरार है। एसपी सिटी दिनेश यादव ने बताया कि चार नाइजीरियरन नागरिक समेत चार स्थानीय युवकों को गिरफ्तार किया है। स्थानीय लोगों को नाइजीनियरन बैंक खाते से रकम निकालकर देने के लिए दो फीसदी तक कमीशन देते थे। पुलिस का दावा है कि इस गैंग ने कुछ माह में ही दिल्ली-एनसीआर के उद्यमियों से 10 करोड़ रुपए से अधिक रुपए की ठगी की है। एसपी सिटी के मुताबिक 28 सितम्बर को ग्रेटर नोएडा के क्राउन प्लाजा होटल के डायरेक्ट फाइनेंस राकेश कुमार ने सूरजपुर थाने में केस रजिस्टर कराया था।
उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि कंपनी चेयरमैन की मेल आईडी से उन्हें कुछ बैंक खातों में लाखों रुपए की धनराशि ट्रांसफर करने का आदेश दिया था। इसके बाद उन्होंने आठ बैंक खातों में चार लाख रुपए, 5.90 लाख रुपए तक जमा किए। इस तरह कुल 43.70 लाख रुपए जमा किए गए। इसके बाद उन्हें पता चला कि उनके पास चेयरमैन के नाम से आया मेल फर्जी था तो उन्होंने पुलिस में केस दर्ज कराया।

इसे भी पढ़िए :  त्रिपुरा में 300 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल और 150 रुपए हुआ डीजल