डिजिटल इंडिया में शातिर बदमाश भी डिजिटल होते हुए वारदातों को बखूबी अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सामने आया है। गाजियाबाद पुलिस ने ‘ऑपरेशन ब्लैकहेट’ अभियान के तहत शातिर मोबाइल गैंग के आठ अपराधियों को धरदबोचा है। एसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया कि मोबाइल गैंग द्वारा लुटे गए करीब 800 मोबाइल को बरामद किए है। लूटेरे मोबाइल को लूट कर इनका आईएमईआई नंबर बदल दिया करते थे। जिससे पुलिस मोबाइल को ट्रेस नहीं कर पाती थी। पकड़े गए सभी 8 लूटेरें पहले मोबाइल शॉप चलाया करते थे।
एसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया पुलिस लंबे समय से इस गैंग की तलाश में थी जो मोबाइल को लूटा करते थे। उसके बाद उसका आईएमआई नंबर चेंज करके बेच दिया करते थे। साथ ही सभी आरोपी सोशल मीडिया का सहारा लेकर अपने गैंग को हाईटेक बनाने में जुटे हुए थे। एसपी सिटी ने बताया गैंग के 5 सदस्य मोबाइल चुराते थे, और वहीं 3 सदस्य मोबाईल को ऑपरेट करने के साथ-साथ चाइना के कुछ सदस्यों के सम्पर्क में सोशल मीडिया के माध्यम से सॉफ्टवेयर शेयर करके मोबाईल अपडेट किया करते थे। जिससे की आसानी से मोबइल की आईएम्आई नंबर चेजं हो जाये और बाजार में बेचने के साथ-साथ पुलिस भी ना पकड़ सके।
फिलहाल पुलिस आरोपियों से पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह लोग इन मोबाइल्स को आखिर कहां बेचते थे। साथ ही पुलिस गैंग में शामिल अन्य सदस्यों के बारे में भी पता लगा रही है।