गाजियाबाद में बीजेपी नेता गजेंद्र भाटी की दिनदहाड़े हत्या

0

यूपी के गाजियाबाद सीमा से सटे खोड़ा इलाके में सत्तारुढ़ पार्टी बीजेपी के दो नेताओं को बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर दिया. जिसमें गजेन्द्र भाटी की मौत हो गई. जबकि बलवीर चौहान अस्पताल में भर्ती है. बीजेपी नेताओं पर ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरा इलाका सन्न है.

दोपहर दो बजे खोड़ा थाने से कुछ ही दूरी पर बीजेपी मंडल अध्यक्ष बलवीर चौहान और गजेन्द्र भाटी बाइक से जा रहे थे. उसी दौरान सामने से दो बाइक सवार हमलावर आते हैं और बलवीर और गजेन्द्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरु कर देते हैं. खून से लथपथ बलवीर और गजेन्द्र भाटी जमीन पर गिर पडते हैं और हमलावर फरार हो जाते हैं.

इसे भी पढ़िए :  फिर छलका अखिलेश का दर्द, कहा- बोले परिवार में लड़कर अपना मुकाम बना रहा हूं

मौके पर मौजूद लोग दोनों को नोएडा के मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां कुछ देर बाद गजेन्द्र भाटी मृत घोषित कर दिया गया। जबकि बलवीर चौहान जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं. पुलिस के मुताबिक हमलावरों ने गजेंद्र भाटी को चार गोली मारीं.

गाजियाबाद एसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया कि उनका किसी से एक कोठी का विवाद भी चल रहा था. जबकि बलवीर चौहान के बारे में बताया जाता है कि वो चेयरमैन पद प्रत्याशी के मुख्य दावेदार थे. इसी वजह से पुलिस इस मामले को चुनावी रंजिश से भी जोड़ कर देख रही है. बताया जा रहा है कि गजेंद्र भाटी उर्फ गज्जू पर पहले से कुछ आपराधिक मामले दर्ज थे.

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी को झटका! दलित नेता ने अपने 200 समर्थकों के साथ छोड़ी पार्टी

तोमर ने कहा कि बीजेपी नेताओं को निशाना बनाने के लिए हमलावर पूरी तैयारी से आए थे क्योंकि जिस जगह ये वारदात हुई वहां कोई भी सीसीटीवी कैमरा मौजूद नहीं है. शायद बदमाशों को इसकी जानकारी पहले से थी. वहीं थाने से कुछ ही दूरी पर दिनदहाड़े बीजेपी नेताओं पर हमला पुलिस की मुस्तैदी पर भी सवाल खड़े कर रहा है.

इसे भी पढ़िए :  CBI कोर्ट ने निठारी कांड के दोषी पंढेर और कोली सुनाई फांसी की सजा

फिलहाल पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है. जिससे हमलावरों का कोई सुराग मिल सके लेकिन दिनदहाड़े बीजेपी नेता की हत्या से पुलिस-प्रशासन के ऊपर भी सवालिया निशान खड़ा हो गया है.

Click here to read more>>
Source: amar ujala