एसिड अटैक में बहन की मौत, भाई का खत पढ़ कर रो पड़ेंगे आप

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

तेजाब फेंककर लड़कियों के चेहरे झुलसाकर उनके अरमानों को झुलसाने वाले दरिंदों के प्रति गुस्से से भर उठेंगे। सलमा के भाई ने सरकार से तेजाब पीड़िताओं को न्याय दिलाने के लिए 10 सूत्रीय कदम उठाने की मागं की है। ताकि फिर कोई लड़की उसकी बहन की तरह अन्यया का शिकार न हो।
एसिड अटैक पीड़िता के भाई का लिखा खत
काश ये समाज उस दर्द को समझ पाता जो एक लड़की अपने ऊपर तेजाबी हमले में झेलती है। मेरी मासूम सी बहन असमय ही रुखसत हो गई। एक दरिंदे की करतूत से। काश लोग समझ पाते कि तेजाबी हमला सिर्फ किसी के चेहरे पर ही नहीं होता बल्कि उसके ख्वाबों, उसकी उमंगों, उसकी सोच और उससे भी बढ़कर उसके अस्तित्व पर भई होता है।एक खौफनाक आवाज के साथ ख्वाब चकनाचूर हो जाते हैं। यह हमला उस समाज पर भी होता है, जिसका वो हिस्सा होती है। इस तकलीफ को वही समझ सकता है, जिस पर कभी ये मुसीबत आई हो। कोई उन तकलीफों और दर्द को नहीं समझ सकता। यह समाज तो उसके बदनुमा चेहरे को देख कर गैर जिम्मेदराना टिप्पणियां कर सकता है, लेकिन उस बदनुमा चेहरे के पीछे दम तोड़ते हुए हुए उसके ख्वाब को नहीं देखना चाहता। आमतौर पर तेजाब से पीड़ित लड़की अपनी सामाजिक जिंदगी से मायूस हो जाती है। क्योंकि यह समाज उसको अपनाने को तैयार नहीं होता। अक्सर देखा गया है कि बस, ट्रेन या मेट्रो आदि में उनके साथ खराब बर्ताव किया जाता है। यह महज इसलिए होता है कि इस समाज में जी रहे लोग तेजाब हमले जैसे खौफनाक हादसे से कभी गुजरे नहीं होते। अगर किसी ने करीब से ऐसा हादसा देखा हो तो उनसे दूरी और नफरत के बजाए हमदर्दी बयां होगी।
क्या लड़कियों की परवरिश करना इतना बड़ा जुर्म है कि उनके मां-बाप और परिवार से जीने की आस ही छीन ली जाए। क्या हम इतने मजबूर हैं कि दरिंदों के खिलाफ आवाज नहीं उठा सकते। क्या हम पीड़िताओं को सहानुभूति की छांव नहीं दे सकते। हमें एसिड अटैक पीड़िताओं के बदनुमा चेहरे से नफरत करने की बजाए उन दरिंदों का बहिष्कार करना चाहिए जिन्होंने किसी मासूम की जिंदगी तबाह की हो। बांग्लादेश जैसे मुल्क में भी खुलेआम तेजाब बेचने पर कड़ी पाबंदी है। मगर आसमान की बुलंदियों पर होने का दावा करने वाला यह मुल्क सुस्ती का मुजाहरा पेश कर रहा है। -मंजर -एक बदनसीब भाई

अगले पेज पर पढ़िए- क्या है मंजर की मांगे

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें, AAP के 27 विधायकों को चुनाव आयोग का नोटिस
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse