एसिड अटैक में बहन की मौत, भाई का खत पढ़ कर रो पड़ेंगे आप

0
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

हम सरकार से दस सूत्रीय मांग करते हैं
1-तेजाबी हमले के खिलाफ ठोस और कड़ा कानून बने। स्त्रियों के खिलाफ जिस्मानी, जहनी और जिंदी अपराधों का क्लासिफिकेशन हो
2-अक्सर ऐसी वारदात में पीड़िताओं की मौत नहीं होती बल्कि उनका चेहरा तबाह जो जाता है। जिससे वे हर रोज मरने को मजबूर होती हैं। ऐसे में आरोपियों पर आजीवन कारावास की सजा हो।
3-तेजाब पीड़िताओं को न्याय दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन हो। ताकि पीड़िताओं को कोर्ट का चक्कर न काटना पड़ा

इसे भी पढ़िए :  अमर सिंह ने दी समाजवादी पार्टी छोड़ने की धमकी, कहा- अपमानित किया गया

4-तेजाब पीड़ित युवतियों को न्याय दिलाने के लिए सरकार को अलग से एजेंसी स्थापित करनी चाहिए
5-पीड़िताओं को पूर्ण कानूनी इमदाद मुहैया कराई जाए। ताकि इंसाफ के लिए उन्हें दर-दर न भटकना पड़े।
6-केंद्र व राज्य सरकारें पीड़िताओं को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की पहल करें
7-पीड़िताओं के चेहरे की सर्जरी काफी महंगी होती है, इस नाते सरकार इलाज का खर्च उठाए।
8-तेजाब की खरीद-फरोख्त के लिए लाइसेंस अनिवार्य हो। आईडी कार्ड के जरिए ही बेचा जाए।
9-पीड़िताओं का मानसिक काउंसिंलिंग के लिए मनोवैज्ञानिक परामर्श मुफ्त में दी जाए
10-परिवार के पुनर्वास की भी व्यवस्था की जाए। ताकि उन्हें आर्थिक, सामाजिक संबल मिल सके।

इसे भी पढ़िए :  मुंबई: मराठों ने दिखाई ताकत, आरक्षण की मांग को लेकर निकली बाइक रैली
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse