अपनी पत्नी, बेटे और भतीजी के साथ रहने वाले विश्रम पटेल का एसजी हाइवे स्थित न्यूयॉर्क टॉवर में ऑफिस है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह रविवार की सुबह सोनिया से नरनपुरा क्रॉसरोड पर मिले और वहां से दोनों ऑफिस चले गए।
पुलिस का कहना है कि पटेल ने मेसेज भेजने वाली महिला संग अवैध संबंध तो बनाए लेकिन उन्होंने सेक्स नहीं किया। वे दोनों शाम तक एकसाथ ऑफिस में रुके। इसके बाद सोमवार को सोनिया ने धमकी भरा मेसेज भेजा कि वह दोनों की साथ वाली तस्वीरें विश्रम की पत्नी और बेटों को भेज देगी।
मंगलवार को सोनिया ने अपनी अंतरंग तस्वीरों को नहीं भेजने के एवज में 7 लाख रुपयों की मांग की। इतना ही नहीं, सोनिया ने अपनी कुछ तस्वीरें पटेल को मेसेज भी कीं। इसके साथ ही ऐसा नहीं करने पर उसने विडियो और तस्वीरें विडियो शेयरिंग साइटों पर अपलोड करने की धमकी भी दी।
पटेल ने पुलिस कमिश्नर एके सिंह से बुधवार को संपर्क किया और उनकी मदद मांगी। सिंह ने वास्त्रपुर पुलिस को शिकायत दर्ज कर मामले की जांच के आदेश दिए। पुलिस इंस्पेक्टर बी.जे. सारविया ने कहा,’पटेल ने अपने सेलफोन से सोनिया द्वारा भेजी गईं तस्वीरों को डिलीट कर दिया। महिला अंडरग्राउंड हो गई है। कॉल रेकॉर्ड्स के जरिए हम महिला का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसी आशंका है कि इस पूरे मामले के पीछे कोई गैंग सक्रिय है।’