अहमदाबाद : एक 70 वर्षीय बुजुर्ग को 15 दिन पुराना एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर महंगा पड़ गया जब उसकी ‘गर्लफ्रेंड’ ने ही उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। प्रेमिका ने उसके साथ गुजारे गए वक्त की अपनी अंतरंग तस्वीरें और वीडियो बुजुर्ग के परिजनों को भेजने की धमकी दी। ऐसा नहीं करने के लिए उसने 7 लाख रुपये की मांग की। आखिरकार, परेशान होकर बुजुर्ग ने पुलिस का सहारा लिया।
घटलोडिया निवासी 70 वर्षीय विश्रम पटेल (बदला हुआ नाम) बिजनसमैन हैं। पटेल की मानें तो वह सोशल मीडिया के माध्यम से एक महिला के संपर्क में आए। पुलिस के मुताबिक,’15 दिन पहले विश्रम को एक अनजान नंबर से मोबाइल पर मेसेज मिला। मेसेज भेजनी वाली महिला थी और उसने अपना नाम सोनिया बताया। उसने खुद को थलतेज का निवासी बताया। पटेल ने भी महिला के मेसेज का पलटकर जवाब दिया।
महिला ने मेसेज में बताया कि उसका पति दुबई में काम करता है और वह अकेली है। उसने विश्रम के सामने दोस्ती का प्रस्ताव रखा। इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई। टेक्स्ट मेसेजिंग में इजाफा हुआ और धीरे-धीरे दोनों आपस में फ्लर्ट करने लग गए।’
अगले पेज पर पढ़िए- कैसे हुई ब्लैकमेलिंग की शुरूआत
































































