बर्ड फ्लू का खतरा: न खाएं ऐसे चीकन और अंडे, जानें बचने के उपाए

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

H5N8 वायरस से होता है ”बर्ड फ्लू” –

‘बर्ड फ्लू’ का दूसरा नाम ‘एवियन फ्लू’ भी है। केंद्र सरकार की प्रयोगशाला में पाया गया कि H5N8 वायरस से ‘बर्ड फ्लू’ फैलता है। दूसरे राज्यों में भी पक्षियों के मरने की खबरें हैं। सोमवार को ग्वालियर के चिड़ियाघर में करीब छह पक्षियों की मौत हुई। मंत्री गोपाल राय ने बताया कि पिछले तीन दिनों से दिल्ली चिड़ियाघर में एक भी पक्षी के मरने की खबर नहीं है, पार्कों और चिड़ियाघर में ‘ऐंटी वायरस ऑपरेशन’ चलाया जा रहा है और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

इसे भी पढ़िए :  26 जनवरी को दिल्ली को दहलाने के फिराक में आतंकी, हाई अलर्ट पर राजधानी

‘बर्ड फ्लू’ पर दिल्ली सरकार के हेल्पलाइन अधिकारियों का कहना है कि नंबर पर जो लोग कॉल कर रहे हैं, पशुपालन विभाग उन मामलों की मॉनिटरिंग कर रहा है। नगर निगम ने 12 रैपिड रेस्पॉन्स टीम बनाई गई हैं, जिन्हें ट्रेनिंग देकर मंगलवार से फील्ड पर भेजा जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  चमत्कार! जिसकी 40 साल पहले हो गई थी मौत, वो जिंदा लौट आई घर...उड़ गए पूरे परिवार के होश
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse