आतंकवाद पीड़ितों की मदद के लिए आगेे आये पूर्व IPS अधिकारी, शुरू किया NGO

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

खंडवावाला ने कहा कि आतंकवाद के पीड़ितों की सही तरीके से मदद करने और उन्हें मुआवजा दिए जाने से इस समस्या पर काबू पाने में मदद मिल सकती है और एनजीओ इसी दिशा में काम करेगा । उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवादियों की ओर से मारे गए लोगों के परिवारों, आतंकवादियों की ओर से आरोपी बनाए गए लोगों और आतंकवादियों से मुकाबला कर रहे सुरक्षा बलों’’ को मदद करने का काम यह एनजीओ करेगा।

इसे भी पढ़िए :  आदित्य सचदेवा हत्याकांड में आज आएगा फैसला

उन्होंने कहा, ‘‘यदि किसी आतंकवादी के खिलाफ आरोप साबित हो जाते हैं तो जांच एजेंसी और सरकार कहते हैं कि काम हो गया। लेकिन पीड़ितों का क्या ? यहां तक कि आरोपी भी इस देश का नागरिक है । यदि वह जेल जाता है तो उसके परिवार का क्या ? हमें आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए इस दिशा में भी सोचना होगा ।’
उन्होंने कहा कि यह एनजीओ एक गैर राजनीतिक संगठन होगा। वंजारा ने कहा, ‘‘जब गुजरात में आतंकवाद ने अपना सिर उठाया तो पुलिस, नेताओं और केंद्रीय एजेंसियों ने सकारात्मक तरीके से काम किया और संवैधानिक प्रावधानों, पुलिस नियमावली एवं आईपीसी कानूनों के दायरे में रहकर पुलिस ने सही मुठभेड़ कीं और इसे दूसरा कश्मीर बनने से बचाया ।’ उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की वजह से गुजरात एक शांतिपूर्ण राज्य बन सका।

इसे भी पढ़िए :  किसने बताया मायावती को कुत्ते से बदतर ? पढ़ें पूरी खबर
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse