दिल्ली में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, स्पेशल सेल ने बरामद किए 28 पिस्तौल

0
हथियार तस्करी

दिल्ली: किसी बड़े वारदात को अंजाम देने के लिए दिल्ली लाया गया एक बहुत बड़ा हथियारों का खेप दिल्ली पुलिस के हाथ लगा है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मध्य प्रदेश के सेंधवा में बनाये गये 28 अर्ध.स्वचालित पिस्तौल जब्त किए। इसके सात ही इन हथियारों की तस्करी करने वाले आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
स्पेशल सेल के डीसीपी पी एस कुशवाह ने बताया कि विशेष शाखा की एक टीम की नजर एनसीआर में अवैध हथियारों की आपूर्ति करने वाले पर थी। पिस्तौल की आपूर्ति को लेकर खुफिया सूचना मिली और रिंग रोड पर आश्रम चौक के नजदीक एक जाल बिछाया और कल रात करीब 11 बजे मेवात के एक निवासी अकरम खान को गिरफ्तार कर लिया गया।

इसे भी पढ़िए :  कोर्ट में राम रहीम का बैग उठाने के कारण, हरियाणा के डिप्टी एडवोकेट जनरल को किया गया बर्खास्त

अधिकारी ने बताया कि अकरम के बैग से कुल 28 पिस्तौल बरामद किए गए। कुछ पिस्तौलों पर ‘अमेरिका में निर्मित’ भी लिखा हुआ था।

इसे भी पढ़िए :  चार साल बाद फि‍र से एनडीए में शामिल हुई जेडीयू