दिल्ली: फैजाबाद में वनवास के बाद भगवान राम के अयोध्या लौटने को लेकर आयोजित समारोह ‘राम बारात’ में ‘भड़काउ गीत’ बजाने और ‘आपत्तिजनक नारेबाजी’ करने के मामले में करीब 500 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जुलूस की अगुवाई जाने माने दक्षिणपंथी नेतागण और इससे जुड़े संगठन कर रहे थे। जुलूस के 15 अक्तूबर को संवेदनशील गल्ला मंडी से गुजरने के दौरान लाउडीस्पीकर से भड़काउ गीत बजाया गया।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने जुलूस में शामिल लोगों को आपत्तिजनक गीत बजाने से रोकने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया।